Home ताजा हलचल पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी की अपील- किसी भी हालत में...

पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी की अपील- किसी भी हालत में गांवों तक ना पहुंचे कोरोना

0
फोटो साभार -ANI

अप्रैल 24 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने गांवों तक कोरोना को रोकने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए लोगों से अपील की.

पीएम ने कहा कि इस संक्रमण को गांवों तक किसी भी हालत में नहीं पहुंचने देना है. वहीं कार्यक्रम के जरिए स्वामित्व योजना और 4.09 लाख संपत्ति मालिकों को ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का भी शुभारम्भ किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने और समझने का दिन है.

वहीं देश में तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस संक्रमण को गांवों तक किसी भी हालत में नहीं पहुंचने देना है. पिछले साल देश के गांवों ने जो नेतृत्व दिखाया, वो ही काम इस बार भी आप चुस्ती और अनुशासन के साथ करेंगे.

देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने कोरोना को न केवल गांवों तक पहुंचने से रोका बल्कि गांवों में जागरूकता पैदा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस साल भी हमारे पास इस वायरस को गांवों तक पहुंचने से रोकने की चुनौती है.

आज फिर पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. गांवों तक कोरोना को पहुंचने से रोकने के लिए अपना कर्तव्य निभाएं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गांवों में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए. हमारे पास इस समय टीकों का सुरक्षा कवच है. इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि गांवों में सभी को टीका की दोनों खुराकें मिलें.

वहीं पीएम ने कहा कि मेरा राज्यों को सुझाव है कि गांव के घरों के कागज बनने के बाद अगर कोई व्यक्ति बैंक लोन चाहता है तो ये सुनिश्चित किया जाए कि उसे बैंकों में अड़चन न आए. मैं बैंकों से भी अपील करूंगा कि वो प्राॅपर्टी कार्ड का एक फाॅर्मट बनाएं, जो बैकों में लोन के लिए स्वीकार्य हो.

पीएम ने बताया कि इस वर्ष हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं. हमारे सामने चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेड गति से आगे बढ़ाते रहना है. आप भी अपने गांव के विकास के लक्ष्य तय करें और तय समयसीमा में उन्हें पूरा करें.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version