यूपी विधानसभा 2022: कानपुर देहात रैली में पीएम मोदी का सपा पर हमला, बोले-ये हर चुनाव में नया पार्टनर लेकर आते हैं

सोमवार को यूपी विधानसभा के लिए 55 सीटों पर मतदान हो रहा है तो तीसरे चरण के प्रचार की सरगर्मी भी तेज है. सोमवार को पीएम मोदी ने कानपुर देहात में चुनावी रैली को संबोधित किया. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

पीएम सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में घोर परिवारवादी पार्टियां हारेंगी. यूपी के लोग इनकी सरकार लौटने नहीं देगी. कानून-व्यवस्था पर पूर्व की सपा सरकार घेरते हुए पीएम ने कहा कि आज राज्य की हर महिला-बेटी कर रही है कि यूपी के लिए योगी उपयोगी है. पीएम ने कहा कि हमने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से सुरक्षा दी है. इस कानून की वजह से मुस्लिम बेटियों का जीवन तबाह होने से बचा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में दूसरा चरण का रुझान और पहले चरण की वोटिंग ने चार बातें बिल्कुल साफ कर दी हैं. पहला, भाजपा की सरकार फिर से आ रही है. दूसरा, हर जाति हर बिरादरी एवं वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव हो या शहर बिना किसी भ्रम में पड़े एकजुट होकर तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं.

तीसरा, माताओं-बहनों ने सुरक्षा एवं सम्मान के लिए भाजपा को जीताने का झंडा उठा लिया है. चौथा, मेरी मुस्लिम बहनें चुपचाप बिना किसी शोर-शराबे के मन बनाकर मोदी-योगी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. मुस्लिम बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है वही अपना होता है. इन चार बातों ने घोर परिवारवादी पार्टियों को चारो खाने चित कर दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘सपा सहित विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘यूपी के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया फिर 2019 में हराया. अब 2022 में घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले मनाई जाएगी. 10 मार्च को रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी.

भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी मनेगी. हर बार ये लोग चुनाव में आते हैं तो नया पार्टनर लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. हर चुनाव में नया साथी लाते हैं. जो साथी बदलते हैं वे आपका साथ देंगे क्या. जो अपने साथियों पर भरोसा नहीं करते वो क्या आप पर भरोसा करेंगे क्या. ऐसे लोगों पर हम भरोसा कर सकते हैं क्या.

जो केवल परिवार का भला करना जानते हैं, वे लोगों का भला करेंगे क्या. सारी समस्याओं का समाधान विकास में है. हमें विकास के रास्ते पर चलना है. ये मतदाताओं को गुमराह करते हैं और फिर हार का ठीकरा अपने साथी पर ही मढ़ देते हैं. 10 मार्च के बाद ये अपने नए साथी को कोसना शुरू करेंगे.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. इन लोगों ने यूपी को लूटा. यहां के लोगों को अपराधियों, दंगाइयों एवं माफियाओं के हवाले कर दिया. ये घोर परिवारवादी जब राज करते थे तो परिवार के सदस्यों को अलग-अलग इलाका बांट देते थे. इन्होंने इलाके बांट दिए थे. लूट की व्यवस्था बनाई थी. इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह अन्य शहरों में माफियागंज मोहल्ला बना देते. इन माफियाओं से मुक्ति चाहिए.

इनकी सरकार में मध्यम वर्ग के कारोबारियों की संपत्तियों पर कब्जा हो जाता था लेकिन योगी सरकार ने ऐसी सख्ती दिखाई कि माफियागिरी आखिरी सांसे गिन रही है. उनको सपा जैसा डॉक्टर मिल गया तो उनकी सांसे फिर से चलने लगेंगी. माफियाओं को सरकार चाहिए. इनके गुंडों ने पत्रकारों को छोड़ा नहीं, उन्हें पीटा है. यूपी के लोगों को इनसे सतर्क रहना है. इनकी सरकार लौटनी नहीं देनी है.’

पीएम ने कहा, ‘गरीब का कल्याण, उसका सशक्तिकरण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 2017 से पहले राशन घोटला होता था. इन लोगों ने लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों का हक मारा. हमने इस खेल को खत्म कर दिया. घोर परिवारवादियों ने यूपी की महिलाओं की कभी इज्जत नहीं की. कभी उनका दुख-दर्द नहीं समझा. किसी भी मजहब की बेटियां हों, हमारी सरकार बिना भेदभाव उनकी भलाई में जुटी है.

मुद्रा योजना में सबसे ज्यादा लोन महिलाओं को मिले हैं.’ टीएमसी नेता का हवाला देते हुए पीएम ने कहा कि तृणमूल के एक नेता ने गोवा में कहा है कि उनकी पार्टी ने हिंदू वोटों को बांटने के लिए गठबंधन किया है. पीएम ने पूछा कि क्या टीएमसी की यही धर्मनिरपेक्षता है.

पीएम मोदी ने पूछा कि हिंदू वोट बांटोगे तो क्या किसका वोट इकट्ठा करोगे? प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग को टीएमसी नेता के इस बयान पर गौर करना चाहिए. पीएम ने इस चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

Related Articles

Latest Articles

राशिफल 28-05-2024: आज हनुमानजी की कृपा से इन राशियों को होगा धन लाभ

0
मेष-:आज मेष राशि वालों को अपने आप पर विश्वास रखना होगा, आप दूसरो के भरोसे न रहें. आलस्य से बड़ा कोई शत्रु नहीं है,...

28 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 28 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

सीएम धामी ने दिए कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने के...

0
सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन, कैंचीधाम और पूर्णागिरी में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की....

देहरादून: सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाए ब्रेक, पढ़ें पूरा मामला

0
देहरादून| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में चारधाम की तैयारियों को लेकर बैठक करने के बाद जैसे ही बाहर निकले तभी एक...

ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर युवती की हत्या, पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किया शव

0
ऋषिकेश के थाना लक्ष्मण झूला पुलिस अब तक को नीलकंठ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने की...

26 अप्रैल के बाद पहली बार दिखें प्रज्वल रेवन्ना, जानें वीडियो मैसेज में क्या...

0
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ''जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तो मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल को मिल रही दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां, पुलिस...

0
एक बार फिर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को उन्होंने कहा...

उत्तराखंड में मौसम ने दिखाए अपने तेवर, 40 के पार पहुंचा तापमान, गर्म हवाओं...

0
उत्तराखंड में इस समय मौसम की तीखी मार जारी है। पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है, विशेषकर...

उत्तरप्रदेश: CM योगी का मऊ में विपक्ष पर हमला, बोले- इंडी गठबंधन लागू करना...

0
सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में मऊ जिले के घोसी एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित...

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 2 हजार से ज्यादा लोगों की...

0
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के कारण 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. पहले यह संख्या 670 बताई गई थी,...