Home ताजा हलचल हनुमान जयंती: गुजरात के मोरबी में पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान...

हनुमान जयंती: गुजरात के मोरबी में पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण

0

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया . प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि यह प्रतिमा ‘हनुमानजी चार धाम’ परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है.

इसे पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित किया गया है. पीएमओ ने कहा, ‘श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई थी. दक्षिण में रामेश्वरम की प्रतिमा पर काम शुरू कर दिया गया है.

‘पीएमओ के मुताबिक भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है. इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति होगी जो पश्चिम दिशा में होगी. इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश

रामकथा का आयोजन भी देश के अलग-अलग हिस्सों में किया जाता है. भाषा-बोली जो भी हो, लेकिन रामकथा की भावना सभी को जोड़ती है, प्रभु भक्ति के साथ एकाकार करती है. यही तो भारतीय आस्था की, हमारे आध्यात्म की, हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा की ताकत है.
हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं. हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है. हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया. इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं.
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है. ये देश और दुनियाभर के हनुमान भक्तों के लिए बहुत सुखदायी है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version