मौका-मौका: पंजाब नेशनल बैंक में इन पदों पर निकली वैकेंसी,जल्द करें आदेवन-देखें नोटिफिकेशन

बैंक में नौकरी तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में आवेदन करने का मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से मैनजर और सीनियर मैनजर पदों पर कुल 145 रिक्तियां भरी जाएंगी.

पीएनबी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2022 तक है. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 12 जून (संभावित तारीख) को आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाय जाएगा. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे, नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. पीएनबी जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक और जरूरी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

यहां देखें खाली पदों का विवरण
मैनेजर (रिस्क) – 40 पद (एससी – 06 पद, एसटी – 03 पद, ओबीसी – 11 पद, ईडब्ल्यूएस – 04 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 01 पद और जनरल – 16 पद)
मैनेजर (क्रेडिट) – 100 पद (एससी – 16 पद, एसटी – 08 पद, ओबीसी – 26 पद, ईडब्ल्यूएस – 10 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 04 पद और जनरल – 40 पद)
सीनियर मैनेजर – 05 पद (एसटी – 01 पद, ओबीसी – 01 पद और जनरल – 03 पद)
कुल खाली पदों की संख्या – 145 पद

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या यूएसए से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) किया हो. इसके अलावा फाइनेंस में एमबीए किया होना चाहिए. प्राइवेट सेक्टर बैंक या पीएसयू या एनबीएफसी या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में रिस्क या क्रेडिट या फ्रॉक्स ऑफिसर पद पर एक साल काम किया हो.

आयु सीमा
मैनेजर पोस्ट पर आवेदन करने के लिए, आयु सीमा – 25 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं सीनियर मैनेजर पर पद के लिए कम से कम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तक ही होना चाहिए.

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसमें जीएसटी अलग से जोड़ी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

इतनी मिलेगी सैलरी
मैनेजर (क्रेडिट) – 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपये
मैनेजर (रिस्क) – 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपये
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी)- 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230 रुपये



मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles