Home उत्‍तराखंड बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को होंगे बंद

बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को होंगे बंद

0
श्री बद्रीनाथ धाम

देश के चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को दोपहर बाद 3.35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. हर साल विजयादशमी पर बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की तिथि घोषित की जाती है.

रविवार की सुबह रावल ईश्वरप्रदास नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारियों, मंदिर समिति से जुड़े लोगों और भक्तों की उपस्थिति में कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई है. बद्रीनाथ के अलावा 15 नवंबर को गंगोत्री, 16 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद किए जाएंगे.

भुवनचंद्र उनियाल ने बताया कि जब सूर्य वृश्चिक राशि में रहता है, तब इसकी आधी अवधि तक मनुष्यों का बद्रीनाथ धाम में पूजा का अधिकार रहता है. इसके बाद यहां पूजा करने के अधिकार देवताओं का रहता है.

बद्रीनाथ उत्तराखंड के चारधाम में भी शामिल है. ये तीर्थ अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है. ये धाम करीब 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

शीतकाल में यहां का वातावरण बहुत ठंडा हो जाता है, बर्फबारी होती है, इस वजह से बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीत ऋतु में बंद कर दिए जाते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version