ड्रोन हमले से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना के पास होंगे एंटी-ड्रोन सिस्‍टम

27 जून को भारतीय वायुसेना के जम्‍मू एयर बेस पर ड्रोन से हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां खास सतर्कता बरत रही हैं. ड्रोन आसानी से रडार्स से बच निकलते हैं, जिसकी वजह से ये एक गंभीर खतरे के रूप में सामने आए हैं.

इन सबको देखते हुए वायुसेना ने एंटी-ड्रोन सिस्‍टम खरीदने की दिशा में आगे कदम बढ़ाया है, ताकि ऐसे ड्रोन हमलों से बचा जा सके और दुश्‍मन के इरादों को हवा में ही नष्‍ट किया जा सके.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वायुसेना ने 10 एंटी-ड्रोन सिस्‍टम के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत वायुसेना 10 काउंटर अनमैन्‍ड एयरक्राफ्ट सिस्‍टम (CUAS) का अधिग्रहण करेगी.

इस संबंध में सोमवार को रिक्‍वेस्‍ट फॉर इंफॉर्मेशन जारी किया गया. वायुसेना इन्‍हें विभिन्‍न एयरबेस पर तैनात करेगी और वेंडर्स से मल्‍टी-सेंसर, मल्‍टी-किल सॉल्‍यूशन वाले एंटी-ड्रोन सिस्‍टम उपलब्‍ध कराने को कहेगी, ताकि इसे प्रभावी तरीके से तैनात किया जा सके.

यहां उल्‍लेखनीय है कि जम्‍मू में वायुसेना के एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के लिए पाकिस्‍तान स्‍थ‍ित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को जिम्‍मेदार समझा जा रहा है. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इसकी जांच कर रही है. अब तक की जांच में जो कुछ भी सामने आया है, उसके मुताबिक, जम्‍मू एयरबेस को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने ड्रोन के जरिये बम गिराने में लगभग ढाई किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था.

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की वजह से हालांकि किसी बड़े हमले को टाल दिया गया. लेकिन इसने सुरक्षा प्रतिष्‍ठानों में आतंकी खतरे को लेकर एक नई तरह की चिंता और चुनौती को जन्‍म दिया. अब वायुसेना द्वारा 10 एंटी-ड्रोन सिस्‍टम के अधिग्रहण की दिशा में बढ़ाए गए कदम को इसी से जोड़कर देखा जा सकता है. इससे आसमान में मंडराते आतंकी खतरों और दुश्‍मन के इरादों को आसमान में ही तबाह किया जा सकेगा.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार रात एक तीन...

ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

Topics

More

    ईडी ने फेयरप्ले बेटिंग ऐप मामले में ₹307 करोड़ के संपत्ति जब्त की

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले...

    Related Articles