Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड पीसीएस के लिए बढ़ाई गई पदों की संख्या, 224 से 318...

उत्तराखंड पीसीएस के लिए बढ़ाई गई पदों की संख्या, 224 से 318 की गई, आवेदन शुरू

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड पीसीएस के फार्म भरने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड लोक लोक सेवा आयोग ने पिछली बार निकाली गई वैकेंसी को संशोधन करते हुए पदों की संख्या बढ़ा दी है. इसके साथ आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है.

साथ ही आयोग ने पदों की संख्या को 224 से बढ़ाकर 318 कर दिया है. अभ्यर्थी UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए 8 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2021 को 94 पदों की संख्या को बढ़ाते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

वहीं अधिकतम उम्र सीमा में राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है. इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version