पंजाब की आग से दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण तो जावेडकर-केजरीवाल में भड़क गई चिंगारी

एक बहुत ही विश्व प्रसिद्ध कहावत है, फ्रांस जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था. इसी तर्ज पर पंजाब से लगी आग का धुआं राजधानी दिल्ली में प्रदूषण फैलता है.

बता दें कि ‘पंजाब में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है, इसको हम यह भी कह सकते हैं कि कांग्रेस की लगाई आग में भाजपा और आम आदमी पार्टी झुलस जाती है’. उसके बाद पंजाब सरकार आराम से बांसुरी बजाती है.

आग का मतलब है पराली जलाना. वैसे पंजाब के साथ हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी किसानों द्वारा पराली जलाई जाती है, जिससे दिल्ली में प्रदूषण और बढ़ जाता है. पराली जलाने की घटनाएं अधिकांश सर्दी के शुरू होने पर सामने आती है. इस बार भी ऐसे ही हो रहा है. सर्दी शुरू होते ही पराली जलाने से दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है.

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में धुंध हो रही है, जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली की जनता का दम घुटने लगा है.

अब इसी मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार में फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. गुरुवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आमने सामने आ गए हैं.

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात बिगड़ने पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा दिया. आइए आपको बताते हैं जावेडकर ने क्या कहा जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी पलटकर जवाब दिया.

राजधानी में प्रदूषण स्तर बढ़ने के लिए पराली के साथ दिल्ली की समस्याएं भी जिम्मेदार
गुरुवार सुबह ‘केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जावेडकर ने कहां की पराली के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार भी जिम्मेदार हैं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजधानी में पराली की वजह से सिर्फ चार फीसदी प्रदूषण होता है, बाकी प्रदूषण यहां की ही लोकल समस्याओं के कारण होता है’.

जावेडकर ने बताया कि दिल्ली में बायोमास जलती है, ये सभी मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण संकट में योगदान करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इससे निपटने में नाकामयाब रही है. जावेडकर के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी केंद्र से आर-पार की लड़ाई में उतर आए.

सीएम केजरीवाल ने जावेडकर पर पलटवार करते हुए कहा कि बार-बार इनकार करने से कुछ नहीं होगा. अगर पराली जलने से सिर्फ चार फीसदी प्रदूषण हो रहा है तो फिर अचानक रात में ही कैसे प्रदूषण फैल गया? उससे पहले तो हवा साफ थी.

उन्होंने कहा कि यही कहानी हर साल होती है, कुछ ही दिनों में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर ऐसा कोई उछाल नहीं हुआ है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस बात को मानना होगा कि हर साल उत्तर भारत में पराली जलने के कारण प्रदूषण फैलता है और इसे हमें साथ में मिलकर लड़ना होगा.

उन्होंने कहा कि राजनीति और एक दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, लोगों को नुकसान हो रहा है.

पिछले साल भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी में ठन गई थी
पिछले साल 2019 के आखिरी महीनों में दिल्ली में बढ़े प्रदूषण ने हाहाकार मचा दिया था. राजधानी के लोगों का दम घुटने पर राजनीति भी खूब हुई. मामला संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था.

वहीं सप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए फटकार लगाई थी और राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे. उसी दौरान प्रदूषण को लेकर दिल्ली में चल रही राजनीतिक जंग के बीच संसद में चर्चा छिड़ी तो एकमत से सदस्यों ने किसानों का बचाव करते हुए ठीकरा प्रबंधन पर फोड़ा, जबकि भाजपा ने पूरी तरह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.

यहां हम आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में धुंध की समस्या शुरू हो गई है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के इलाकों में अब पराली जलना शुरू हो गई है, जिसके कारण धुंध इकट्ठी हो रही है. पंजाब में सबसे अधिक पराली जलाई जा रही है.

दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति के लिए कौन जिम्‍मेदार. दरअसल दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति के लिए पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जलने वाली पराली को जिम्मेदार माना जाता रहा है, वैज्ञानिकों ने भी पराली को जिम्मेदार माना है. दिल्ली सरकार की ओर से भी यही तर्क दिया जाता है.

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए निर्माण कार्यों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. जेनरेटर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है. धूल न उड़े, इसके लिए पानी के निरंतर छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के ये तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

राजधानी की हवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है. सही मायने में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक दूसरे पर कीचड़ उछालने से अच्छा होता कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाता.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

चारधाम यात्रा के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन, आदेश जारी

0
चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाओं को लेकर आ रही तस्वीरों के बीच अब सरकार नए कदम उठाकर यात्रा के बेहतर संचालन के लिए फैसले ले...

गुजरात: राजकोट के एक टीआरपी गेम जोन में लगी भयानक आग, 20 की मौत

0
शनिवार को गुजरात के राजकोट में एक टीआरपी गेम जोन में भयानक आग लग गई. जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई...

पेरिस ओलंपिक से पहले पीवी सिंधु की जोरदार वापसी, मलेशिया मास्टर्स खिताब से एक...

0
कुआलालंपुर|.... भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चोट के बाद कोर्ट पर जोरदार वापसी की है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता...

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग 5.9 करोड़ यूनिट पहुंची, कुछ...

0
शुक्रवार को राज्य में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ी और उसका आंकड़ा 5.9 करोड़ यूनिट तक पहुंचा। हालांकि, कुछ जगहों पर...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर छुट्टियां मनाने शिमला गए राहुल और...

0
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते...

दिल्ली में प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने लाइन में लगकर किया मतदान

0
दिल्ली की सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हो रहा है। इस चरण में 162 उम्मीदवार मैदान में हैं और...

केदारनाथ मंदिर में रील्स बनाने वाले 84 लोगों का चालान, नशा कर हुड़दंग मचाने वालों...

0
केदारनाथ परिसर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और नशा कर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब...

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड मलिक को हाईकोर्ट से राहत, 2.68 करोड़ के रिकवरी नोटिस...

0
हाईकोर्ट ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ नगर निगम द्वारा भेजे गए 2.68 करोड़ रुपये के वसूली नोटिस पर रोक लगा...

पाक पीएम शहबाज शरीफ का आईएमएफ के सामने गिड़गिड़ाना गया बेकार, जानिए क्यों

0
इस्‍लामाबाद|…… महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्‍तान की दिक्‍कतें और बढ़ने वाली हैं. पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जिस अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के...

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं यूपी की मानसी और नैन्सी, ग्लेमर के आगे फीके...

0
इस वर्ष फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियों ने अपने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर समूचे विश्व का...