Home ताजा हलचल रूस- यूक्रेन युद्ध: रूस के खिलाफ बाइडेन ने कहीं ये 10 बड़ी...

रूस- यूक्रेन युद्ध: रूस के खिलाफ बाइडेन ने कहीं ये 10 बड़ी बातें

0
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

रूस- यूक्रेन के बीच लड़ाई का आज सातवां दिन है. पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन को मदद दी जा रही है. लेकिन अभी तक अमेरिका समर्थित देश सीधे तौर पर लड़ाई में शामिल नहीं हैं.

इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस को लगता था कि वो यूक्रेन पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर लेगा और दुनिया उसकी धमकी में आ जाएगी. लेकिन जिस तरह से यूक्रेनी लोगों से प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है उसकी कल्पना पुतिन ने नहीं की होगी.

जब इस युग का इतिहास लिखा जाएगा, तो यूक्रेन पर पुतिन के युद्ध ने रूस को कमजोर और बाकी दुनिया को और मजबूत बना दिया होगा. हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेनियाई लोगों की आजादी की लड़ाई में उनकी मदद कर रहे हैं.

सैन्य सहायता,आर्थिक सहायता और मानवीय सहायता शामिल है. हम यूक्रेन के लोगों की मदद करना जारी रखेंगे क्योंकि वे अपने देश की रक्षा करते हैं और उनकी पीड़ा को कम करने में मदद करते हैं.

रूस के खिलाफ बाइडेन ने कहीं 10 बड़ी बातें

1. रूस के लिए अमेरिका ने अपने एयरस्पेस को बंद किया. नाटो के कई देश पहले ही इस तरह का कदम उठा चुके हैं.

2. पुतिन ने बिना वजह यूक्रेन पर हमला किया और उसका असर साफ तौर पर नजर भी आ रहा है. पूरी दुनिया इस समय रूस के खिलाफ है. इतिहास लिखे जाने पर रूस कमजोर देश के तौर पर जाना जाएगा.

3. रूस पर जो पाबंदिया लगाई गई हैं उससे उसकी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है. रूस की बर्बादी के लिए सिर्फ और सिर्फ पुतिन जिम्मेदार हैं.

4. यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की तरफ से कई तरह की गलती की गई है. रूस को लगता था कि यूक्रेन की फौज अकेले है लेकिन उसका असली मुकाबला तो वहां की जनता से हुआ जिसका असर नजर आ रहा है.

5. रूस के खिलाफ सभी तरह के प्रतिबंध अमेरिका लगाएगा. लेकिन सीधे तौर पर वो युद्ध का हिस्सा नहीं बनेगा. नाटो की धरती पर किसी को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा. नाटो की जमीन कीमती है और एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर पाएगा.

6. इतिहास से हमने बहुत कुछ सीखा है, तानाशाह शासकों को कीमत चुकानी पड़ी है. अगर तानाशाह शासक कीमत ना चुकाएं तो उसका खामियाजा दुनिया के दूसरे मुल्कों को उठाना पड़ता है.

7. यूरोपीय संघ, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है और मदद भी कर रहा है. आप ने देखा होगा कि रूसी कुलीन वर्ग के लग्जरी अपार्टमेंट, निजी जेट विमानों और यॉच तक को जब्त किया जा रहा है.

8. कोरोना काल में नुकसान के साथ साथ रूस-यूक्रेन युद्ध का खामियाजा उठाना पड़ रहा है. लेकिन उनके पास प्लान है. महंगाई से लड़ने का सबसे आसान तरीका है कि हम अपने खर्च को कम कर दें.

9. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम दुनिया के देशों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं अब हमने टेस्ट टू ट्रीट पर ध्यान दे रहे हैं.

10. रूस के खिलाफ लड़ाई तानाशाही के खिलाफ लड़ाई है. हमें यह देखना होगा कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के मुल्क एक साथ आएं.

अमेरिकी न्याय विभाग रूसी कुलीन वर्गों के अपराधों के लिए एक समर्पित कार्य बल का गठन कर रहा है. हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ उनकी नौकाओं, उनके लक्जरी अपार्टमेंट, उनके निजी जेट विमानों को खोजने और जब्त करने के लिए शामिल हो रहे हैं.

राष्ट्रपति के रूप में मैंने जो पहली चीजें कीं उनमें से एक अमेरिकी बचाव योजना को पारित करने के लिए लड़ना था. क्योंकि लोग दर्द का सामना कर रहे थे और उससे निजात पाने के लिए हमें कार्रवाई करने की जरूरत थी जिसे हमने किया.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version