Home ताजा हलचल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा, जानें अब कितने में...

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा, जानें अब कितने में मिलेगा

0
सांकेतिक फोटो

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 मार्च 2022 से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है. दिल्‍ली में आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 105 रुपये बढ़कर 2,012 रुपये पहुंच गया है.

तेल कंपनियों ने बताया कि दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का मूल्‍य 105 रुपये बढ़ा दिया गया है. नई कीमतें आज से ही लागू हो गईं हैं.

इस बढ़ोतरी के बाद होटल-रेस्‍तरां पर भार आएगा और ग्राहकों पर भी इसकी मार पड़ सकती है. कंपनियों ने 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का मूल्‍य 91.50 रुपये घटा दिया था.

सरकारी तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी बड़ा इजाफा कर दिया है. दिल्‍ली में अब 5 किग्रा वाला एलपीजी सिलेंडर 27 रुपये महंगा हो गया है.

ग्राहकों को अब ये 569 रुपये में मिलेगा. हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

सरकार ने चालू वित्‍त वर्ष (2021-22) की पहली छमाही में अब तक सब्सिडी के रूप में बड़ी राशि चुकाई है. पहली छमाही तक सरकार करीब 7,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे चुकी है.

वित्‍त वर्ष 20216-17 में पूरे साल में सरकार ने 12,133 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. यह आंकड़ा तब दिख रहा है, जबकि एक करोड़ से ज्‍यादा लोग अब तक सब्सिडी छोड़ चुके हैं.









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version