Home ताजा हलचल बंगाल चुनाव: पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली, कहा-दीदी बोले-खेला होबे, बीजेपी...

बंगाल चुनाव: पुरुलिया में पीएम मोदी की रैली, कहा-दीदी बोले-खेला होबे, बीजेपी बोले-विकास होबे

0
पीएम मोदी

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)| पश्चिम बंगाल का चुनावी रण तेज हो गया है. पीएम मोदी ने पुरुलिया से अपनी चुनावी जनसभा का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी इस रैली में टीएमसी सरकार और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोल रहे हैं. बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए इस बार आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा.

राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है. टीएमसी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. ममता ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं, छात्रों पर ज्यादा फोकस रखा है. राज्य में पीएम मोदी की करीब 20 रैलियां होनी हैं. भाजपा पीएम की रैलियों के जरिए चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी.

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा-
दीदी आज पुरुलिया के लोगों का दीदी को संदेश साफ है. दीदी की सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भ्रष्टाचार से मुक्त होने का समय आ गया है. यहां सिंडिकेटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. दीदी के अत्याचार सहने वाले परिवार आज मुझे आशीर्वाद देने आए हैं. पुरुलिया के लोगों को दीदी के विरोध की सजा दी गई है. यहां लोगों को खुलेआम धमकी दी गई कि भाजपा का साथ देने पर यही होगा. कल रात भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले हुए. यह ठीक नहीं है. बदली की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं हर अत्याचारी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. भाजपा राज में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगी. माफियाओं को कानून के जद में लाया जाएगा. हमारे लिए जनता जनार्दन ही ईश्वर का रूप है. 130 करोड़ भारतवासी ही हमारी पूजी हैं. हम जीव में ही जीव देखते हैं.

दीदी अपनी खीझ मुझ पर निकाल रही हैं. दीदी को चोट लगी तो मुझे भी चिंता हुई. मेरी प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो. हमें सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है.

ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है जो दीदी से सब कुछ करवा रही है. बंगाल की जनता की याददाश्त बहुत तेज होती है. लोगों को याद है कि आपने गाड़ी से उतारकर कितने लोगों को डांटा फटकारा है. जनता को याद है कि जब आपने सेना पर तख्तापलट का आरोप लगाया था. पुलवामा हमले के बाद आप किसके साथ खड़ी थीं यह बात भी लोग भूले नहीं हैं. बाटला हाउस एनकाउंटर ने आतंकवाद और आतंकवाद के पीछे जो असली ताकतें हैं उनके चेहरे को उजागर कर दिया. आतंक की एक गोली ने इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद कर दिया था. ये लोग उस समय आतंकवादियों के साथ खड़े थे. तुष्टिकरण के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं. बंगाल से घुसपैठ के लिए वोट बैंक राजनीति एवं तुष्टिकरण जिम्मेदार है. बंगाल के लोग मन बना चुके हैं कि लोकसभा में टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ.

दीदी बोले-खेला होबे, बीजेपी बोले-विकास होबे
लोगों का उत्साह बता रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है. इस बार बंगाल के चुनाव में दीदी की पराजय होगी. इस बार टोलबाजों की पराजय होगी. बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं. यह बात ममता दीदी भी समझ रही है. इसीलिए वह कह रही हैं-खेला होबे.

पुरुलिया के लोगों के साथ छल किया गया है. मा, माटी और मानुष के प्रति दीदी को यदि ममता होती तो वह ऐसा कभी नहीं नहीं करती. दीदी ने यहां नक्सलियों की एक नई नस्ल बना दी है. यह नई नस्ल गरीबों के हक को लूटती है. लोग जानते हैं कि बालू माफिया और कोयला माफियाओं को किसका संरक्षण मिला हुआ है. आज बंगाल की जनता कह रही है, एक एक बंगाली कह रहा है-अत्याचार अब नहीं सहेंगे दीदी.

पुरुलिया जैसा जल संकट देश के अन्य भागों में रहा है लेकिन भाजपा की सरकारों ने उन राज्यों में पानी पाइलाइन बिछाए. यहां जल संकट को दूर किया. इन राज्यों के किसान अलग-अलग तरह की फसलों को उगाते हैं. यही काम बंगाल के उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां पानी की दिक्कतें हैं.

पुरुलिया और जंगलमहल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा. बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी. यह डबल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां विकास होगा और लोगों का जीवन आसान बनेगा. पुरुलिया में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. इसका बढ़ावा दिया जाएगा.

ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को दिया है जलसंकट, पलायन, भेदभाव का शासन दिया है. ममता दीदी को अपने काम का हिसाब देने चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version