Home ताजा हलचल बांग्लादेश में पीएम मोदी ने किए यशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन

बांग्लादेश में पीएम मोदी ने किए यशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन

0
Uttarakhand Samachar
फोटो साभार -ANI

पीएम मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं वो शुक्रवार को वहां पहुंचे थे और उन्होंने वहां कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वहीं आज यानि शनिवार को पीएम मोदी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ मीटिंग करेंगे साथ ही वो कई अहम MoU पर भी साइन करने वाले हैं, बताया जा रहा है कि ये समझौते भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को एक नई उंचाई देंगे.

पीएम मोदी के आज बांग्लादेश में कई और भी कार्यक्रम हैं, वहीं पीएम मोदी ने शनिवार की सुबह यशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की,दर्शन से पहले सतखीरा जिले के ईश्वरपुर में स्थित इस मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है यह मंदिर मां दुर्गा की 51 शक्तिपीठों में से एक है.

वहीं पीएम मोदी इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गोपालगंज के ओराकंडी जाएंगे यहां वह मतुआ समुदाय के सबसे बड़े तीर्थ स्थल ठाकुरबाड़ी में दर्शन करेंगे साथ ही पीएम मोदी मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इन्हें संबोधित करेंगे, मोदी की यात्रा पहले अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बांग्लादेश की स्वतंत्रता के 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कई कट्टरपंथी संगठन विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे का विरोध चटगांव और ढाका में ज्यादा हो रहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1375663846111645697



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version