संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक आज, तय होगा किसान आंदोलन का भविष्य

सिंघू बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर मंथन होगा. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि 4 दिसंबर की संयुक्त किसान मोर्चा(SKM)की बैठक में सभी किसान संगठन एक राय होकर अहम फैसला लेंगे.

टिकैत ने कहा कि सरकार टेबल पर आयेगी तो हम किसानों की शहादत से जुड़े पूरे तथ्य भी सामने रखेंगे.

बैठक को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, ‘इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. किसानों ने कहा है कि बाकी मुद्दे सुलझाने के लिए सरकार को बातचीत करनी चाहिए. हो सकता है कि आने वाले दिनों में फिर से किसान और सरकारों के बीच बात शुरू हो जाए.’ किसान नेताओं ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति गठन के वास्ते केंद्र को पांच नाम भेजे जाएं या नहीं-इस पर कोई भी फैसला इस बैठक में किया जाएगा क्योंकि उन्हें सरकार से कोई औपचारिक संदेश नहीं प्राप्त हुआ है.

एसकेएम की कोर समिति के सदस्य दर्शनपाल ने पीटीआई को बताया,‘हमारी चार दिसंबर को 11 बजे अहम बैठक है. हमारी लंबित मांगों पर चर्चा के साथ ही एसकेएम आंदोलन की भावी कार्ययोजना तय करेगा. चूंकि हमें एमएसपी पर पांच किसान नेताओं के नाम सौंपने का औपचारिक संदेश अबतक नहीं मिला है इसलिए हम बैठक में तय करेंगे कि हमें उसे (सरकार को) नाम भेजने हैं या नहीं.’

मुख्य समाचार

Topics

More

    राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें, लुक आउट नोटिस जारी

    मुंबई| मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने बॉलीवुड अभिनेत्री...

    Related Articles