Home ताजा हलचल सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचे सीएम मान, परिजनों से की मुलाकात

सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचे सीएम मान, परिजनों से की मुलाकात

0

चंडीगढ़| पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कई दिन बाद सीएम भगवंत मान आज उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए मानसा स्थित पैतृक गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी.

हालांकि सीएम मान के पहुंचने से पूर्व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस विरोध के मामले पर मानसा के जिला आयुक्त जसप्रीत सिंह ने कहा था कि परिवार हमारे साथ सहयोग कर रहा है और वे कह रहे हैं कि वे सीएम से मिलेंगे.

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले पंजाब सरकार से काफी नाराज हैं. क्योंकि उनका मानना है कि अगर पंजाब सरकार मूसेवाला की सुरक्षा कम नहीं करती तो आज मूसेवाला उनके बीच होते.

वहीं मानसा जिले के सरदुलगढ़ विधानसभा से आप विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे. इस दौरान मूसेवाला के मानसा स्थित आवास पर जाने पर उन्हें भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

बता दें कि सीएम भगवंत मान के दौरे को लेकर सुबह ही बवाल खड़ा हो गया था. भगवंत मान को आज सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने आना था, जिसके चलते गांव के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. इस दौरान रूट डायवर्ट किया गया था और लोगों को सिद्धू मूसेवाला के घर जाने से रोका जा रहा था.

इसके अलावा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही थी. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का सुबह ही विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच मानसा के डीसी और एसपी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा है.

सीएम मान कोसिद्धू मूसेवालाके मानसा स्थित पैतृक गांव में शोक व्यक्त करने के लिए जाना था, जिसके चलते गांव में उनकी हवेली के आसपास पुलिस ने सुबह ही सुरक्षा कड़ी कर दी थी. इस दौरान गांव के लोग जब अपनी दिनचर्या के लिए निकले तो रूट डायवर्ट किए जाने के कारण उन्हें दूसरी ओर से जाने का कहा गया.

इस बीच कई ग्रामीणों की पुलिस के साथ बहस हो गई. मामला देखते ही देखते बढ़ गया. ग्रामीणों ने इस बीच सीएम मान का भी विरोध करना शुरू कर दिया. हालात देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा.









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version