Home ताजा हलचल गरमाई सियासत: सीएम चन्नी के ‘यूपी-बिहार भाइयों’ के बयान पर भाजपा-जेडीयू ने...

गरमाई सियासत: सीएम चन्नी के ‘यूपी-बिहार भाइयों’ के बयान पर भाजपा-जेडीयू ने की कांग्रेस की घेराबंदी

0

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होने में अभी एक दिन और बाकी है लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बुधवार को दिया गया बयान कांग्रेस के लिए भारी पड़ने लगा है. बता दें कि 18 फरवरी शाम 5 बजे पंजाब में चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा और 20 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे.

लेकिन उससे पहले पंजाब में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी ने सीएम चन्नी और कांग्रेस की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है.

बात को आगे बढ़ाने से पहले जान लेते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी-बिहार के लोगों को लेकर बुधवार को क्या कहा था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी का प्रचार करने पंजाब रूपनगर पहुंची थीं.

इसी दौरान एक जनसभा मे प्रियंका के साथ में खड़े सीएम चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां आकर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है. यानी यूपी-बिहार के लोगों को यहां घुसने नहीं देना है.

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में कांग्रेस को घेरने के लिए मौका मिल गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के अबोहर में रैली को संबोधित किया.

इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें चन्नी ने यूपी-बिहार के भइयों का जिक्र किया था. मोदी बोले कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती रही है.

मोदी बोले- कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बयान दिया और दिल्ली के परिवार के मालिक ने बगल में खड़े होकर तालियां बजाईं. यह पूरे देश ने देखा है. अपने इन बयानों से किसका अपमान किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि उत्तर प्रदेश के भइयों को घुसने नहीं देंगे. क्या संत रविदास जी को भी निकाल दोगे. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म भी पटना बिहार में हुआ. कांग्रेस कहती है कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे.

शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version