Home ताजा हलचल सिद्धू को पंजाब का अध्यक्ष बनाने की आशंका देख कैप्टन ने सोनिया...

सिद्धू को पंजाब का अध्यक्ष बनाने की आशंका देख कैप्टन ने सोनिया को लिखा पत्र

0

पंजाब में कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारियों से पहले जिस तरह कांग्रेस में आपसी खींचतान चल रही है वो पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही उठापठक अब सार्वजनिक हो चुकी है. इस बीच सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का मुखिया बनाए जाने की खबरों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू की राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में संभावित नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया है कि पुराने नेताओं की अनदेखी करने से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद शाम को उनके पटियाला स्थित आवास के बाहर समर्थकों का तांता लग गया और लोग उनकी पत्नी को गुलदस्ते दे रहे थे. इसके बाद कहा जा रहा था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिलना तय हो गया है. हालांकि अभी तक सिद्धू को कांग्रेस का राज्य प्रमुख बनाने संबंधी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है और ना ही इस संबंध में किसी बड़े नेता ने बयान दिया है.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा के बीच शुक्रवार को प्रदेश की आबादी का धार्मिक एवं जागतिगत आंकड़ा पेश करते हुए परोक्ष रूप से इस बात का समर्थन किया कि इस पद की जिम्मेदारी हिंदू समुदाय के किसी नेता को मिलनी चाहिए. पंजाब कांग्रेस के नेता पवन दीवान ने भी कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हिंदू समुदाय के किसी नेता को होना चाहिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version