नवजोत सिंह सिद्धू ने दी यूपी सरकार को खुली चुनौती, प्रियंका गाधी को छोड़ो, वरना…

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी कूद पड़े है. सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को को नहीं छोड़ा गया और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी.’

इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस विधायकों के साथ सोमवार को गर्वनर हाउस के बाहर भी लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अगर कल तक, किसानों की नृशंस हत्या के पीछे केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, और किसानों के लिए लड़ाई लड़ रही हमारी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा जिन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा नहीं किया जाता है तो पंजाब कांग्रेस लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेगी!’

इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को उत्तर प्रदश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ राजभवन के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. उसी दौरान उन्हें पार्टी विधायकों के साथ हिरासत में ले लिया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सिद्धू ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लगाए, हरियाणा के मुख्यमंत्री के भड़काऊ बयान और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी की निंदा की.

उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को कार से रौंदने के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की.

आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा, दीपेंद्र हुड्डा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 11 नेताओं के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुख्य समाचार

Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

Topics

More

    Ind Vs WI 1 Test: वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर, सिराज के आगे बेबस

    गुरुवार से टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज...

    राशिफल 02-10-2025: आज विजया दशमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय...

    Related Articles