राहुल गांधी के आज देश में न होने पर उठे सवाल, भाजपा ने ली चुटकी

बदलते समय के साथ ये पार्टी एक खास परिवार के नाम से ही पहचानी जाने लगी. कांग्रेस का मतलब गांधी परिवार है, कांग्रेस में इनकी मर्जी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता. पार्टी के सबसे तेज तर्रार नेता राहुल गांधी इटली यात्रा पर चले गए हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं में स्थापना दिवस मनाने के लिए न तो कोई वजह दिखाई पड़ रही है न नेतृत्व की ओर से कोई खास दिशा-निर्देश जारी किए गए . ‘राहुल के विदेश जाने और सोनिया गांधी के सक्रिय न होने पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उन पर तंज कसा.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए’ . दूसरी ओर मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर ले लिया. उन्‍होंने कांग्रेस के स्‍थापना दिवस पर नदारद रहने को लेकर ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल ‘9 2 11’ हो गए .

हालांकि कांग्रेस अपने स्थापना दिवस के मौके पर देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है . इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया पर बाकायदा ‘सेल्फी विद तिरंगा अभियान’ भी चलाया हुआ है . इसके जरिए वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है.

लेकिन कार्यकर्ताओं में इतनी निराशा है वह कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर बिखरने लगे हैं . पार्टी के सीनियर नेता भी शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ अब सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं. पार्टी को एकजुट रखने में अब गांधी परिवार का ​करिश्मा भी काम नहीं आ रहा है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles