Home हैलो उत्तराखंड फटाफट समाचार(12 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की ताज़ा खबरे

फटाफट समाचार(12 -03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की ताज़ा खबरे

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/12-03-2021.mp3

01 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार आज शुक्रवार शाम को होगा। राजभवन को इसके लिए सूचित किया जा चुका है।

सूत्रों की मानें तो संगठन, सांसदों सहित विधायकों से फीडबैक ले लिया गया है। कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर अंतिम निर्णय दिल्ली की मुहर के बाद ही होगा।

02 पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में भाजपा ने राजनीतिक अस्थिरता का माहौल पैदा किया। जनता की मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया।

मीडिया से वार्ता में रावत ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याएं सुलझाने में विश्वास नहीं रखती है।

महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ी रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि उसने त्रिवेंद्र रावत के रूप में चार साल बेकार कर दिए हैं।

03 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पहले ही शाही स्नान के दौरान सीमा पर श्रद्धालुओं के साथ किसी तरह की सख्ती के लिए अधिकारियों को मना कर दिया था। कहा कि वे चाहते थे कि गंगा स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

यह बात मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी पर संतों का आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पहले शाही स्नान में जो भी कमी सामने आएगी उसे दूर करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाकर अप्रैल के शाही स्नान दिव्य और भव्य कराए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version