Home उत्‍तराखंड योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ, सीएम रावत ने...

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ, सीएम रावत ने पीएम और रेल मंत्री का आभार किया व्यक्त

0

सोमवार से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के पहले स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का विधिवत संचालन प्रारम्भ हो गया है. सीएम रावत ने इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है.

सीएम ने कहा कि सीएम का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है. चारधाम सड़क परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. प्रदेशवासियो का पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम सड़क परियोजना़, उत्तराखण्ड़ के लिए लाईफ लाईन साबित होगी.

इनके बनने पर राज्य में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और बड़े पैमाने पर आजीविका के संसाधन विकसित होंगे. वो दिन दूर नहीं जब पर्यटक और श्रद्धालु रेल से आएंगे और उत्तराखण्ड के स्थानीय लोग भी अपने उत्पाद शहरों और बाजारों तक रेल से पहुंचा रहे होंगे.

उत्तराखण्ड में 16,216 करोड़ रूपए की 125 किमी लम्बी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस परियोजना का पहला स्टेशन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो चुका है. परियोजना को 2024-25 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री भी इस परियोजना पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उनके द्वारा समय-समय पर इसकी प्रगति की समीक्षा की जाती रही है.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना,पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट रेल मंत्री पीयूष गोयल की प्राथमिकताओं में भी है. रेल मंत्रालय द्वारा इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. सीएम रावत ने रेल निगम अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण के दौरान कई बार निरीक्षण किए थे.

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद यहां से सोमवार से विधिवत रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है.

सुबह साढ़े दस बजे जम्मू-तवी एक्सप्रेस यहां पहुंची, जिसका तीर्थनगरी के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान भी योगनगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियां चलेंगी. ऐसे में इस स्टेशन की अहमियत और भी बढ़ जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version