Home ताजा हलचल बढ़ते ‘कोरोना’ मामलों को लेकर राजस्थान में नई गाइडलाइन जारी

बढ़ते ‘कोरोना’ मामलों को लेकर राजस्थान में नई गाइडलाइन जारी

0
सांकेतिक फोटो

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज को देखते हुये सरकार ने पांबदियां बढ़ा दी है इसमें राजस्थान में वैक्सीन की अनिवार्य करने संबधी बात के अलावा विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच और विवाह समारोह में अब 100 लोग हो शामिल हो सकने जैसी बातें शामिल हैं.

नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से जयपुर में 9 जनवरी तक 1 से कक्षा 8 तक की स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में जिला कलेक्टर को अपने स्तर पर इसे लेकर निर्णय लेने की छूट दी है कोचिंग संस्थानों आदि में अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है.

इन प्वाइंट्स के आधार पर समझिए क्या हैं अब नए नियम-
जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल आगामी 9 जनवरी तक बंद
राजस्थान के बाहर से प्रदेश में हवाई, ट्रेन या बस यात्रा के जरिए आता है तो उसे वैक्सीनेशन के दोनों डोज के सर्टिफिकेट और यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कराए गए RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी
विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच की जायेगी
पूरे राजस्थान रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
विवाह, सार्वजनिक समारोह आदि में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी
विवाह आयोजनकर्ता द्वारा समारोह की वीडियोग्राफी कराई जाएगी
यदि किसी मैरिज गार्डन में नियमों का उल्लंघन होगा तो उसे 7 दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा
विवाह समारोह में नो मास्क-नो एंट्री सुनिश्चित किया जाएगा
अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमित नहीं होगी
धार्मिक स्थलों पर कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा
धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन फूल माला प्रसाद सहित अन्य सामग्री के जाने पर रहेगा प्रतिबंध
सार्वजनिक, राजनैतिक और खेलकूद गतिविधि में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति
शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोह में भी 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति
दुकानदार अपने व स्टाफ का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करेंगे
मास्क और दो गज की दूरी का पालन जरूरी होगा
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से वैक्सीनेशन

वहीं राजस्थान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से टीकाकरण आरंभ होगा. चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर ली है. राज्य भर में कुल 3456 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीका ही इस महामारी में सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण और बड़ों का कोविड अनुरूप व्यवहार से बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है.

मीणा ने सभी जिला कलेक्टरों का इसके लिए आह्वान भी किया कि वे मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग लेकर प्राथमिकता से टीकाकरण कार्य करवायें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version