अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा: राजनाथ सिंह


उत्तराखंड में चुनावी गहमा गहमी के बीच नेताओं के बयान जारी हैं और वोटरों को लुभाने की कवायद के मकसद से रैलियां भी हो रही हैं, इसी क्रम में उत्तराखंड के गंगोलीहाट में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए राजनाथ सिंह अपनी स्पीच दी उन्होंने फिल्म पुष्पा का डॉयलाग भी बोला.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस का हाल यह है कि उन्होंने अभी तक यहां चुनाव जीतने पर सीएम चेहरा तय नहीं किया है, जबकि बीजेपी पहले दिन से कह रही है कि अगर हम राज्य में अपनी सरकार बनाते हैं, तो पुष्कर सिंह धामी हमारे सीएम होंगे

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा.’

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है, कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है, हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा उत्तराखंड को ‘आदर्श और विकसित’ राज्य बनाना चाहते थे. आज मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी उत्तराखंड को ‘आदर्श और विकसित’ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है और जो भी करना होगा हम करेंगे.



मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles