Home ताजा हलचल लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी...

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी नहीं रहे

0
अरविंद त्रिवेदी

90 के दशक में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

त्रिवेदी ने रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार आज (बुधवार) सुबह मुंबई के दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट में होगा.

वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन मंगलवार रात हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया. रामायण’ में शानदार अभियन करने वाले अरविंद त्रिवेदी के कई और किरदारों को भी खूब सराहा गया. उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘विक्रम और बेताल’ में भी काम किया था. यह शो भी छोटे पर्दे पर लंबे समय तक छाया रहा. अरविंद त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती रंगमंच से की. उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी भी गुजराती सिनेमा का चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से अरविंद त्रिवेदी को गुजराती दर्शकों में पहचान मिली, जहां उन्होंने 40 वर्षों तक योगदान दिया. उन्हें शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके थे.

गौरतलब है कि इस साल मई महीने में भी अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन उस समय कौस्तुभ ने सामने आकर सफाई दी थी. कौस्तुभ ने बताया था कि अरविंद जी की तबीयत बिल्कुल ठीक है. साथ ही उन्होंने फेक न्यूज नहीं फैलाने की गुजारिश की थी. बता दें कि त्रिवेदी ने 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया.

साल 2002 में उन्हें सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) का एक्टिंग चेयरमैन भी बनाया गया था. इसके अलावा, वे साल 1991 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद भी बने थे और पांच साल तक पद पर रहे थे. 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा कर अरविंद त्रिवेदी ने घर घर में अपनी खुद की खास पहचान बनाई थी.

कई बार उनके निधन की अफवाहें उड़ीं थीं लेकिन इस बार इस महान आत्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के निधन बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version