Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा विधायक दुष्कर्म मामला: चौथी बार भी आयोग में पेश नहीं हुई महिला

विधायक दुष्कर्म मामला: चौथी बार भी आयोग में पेश नहीं हुई महिला

0
द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी

द्वारहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण की पौड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आईजी गढ़वाल ने उक्त प्रकरण की जांच देहरादून पुलिस से हटाकर पौड़ी पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए थे.

उक्त प्रकरण की जांच अब श्रीनगर महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी कर रही हैं. पौड़ी पुलिस का कहना है कि प्रकरण से संबंधित हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है.

जल्द विवेचना पूरी कर ली जाएगी. द्वारहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण संबंधी सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को उपलब्ध हो गए हैं. एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि विधायक प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को मिल गए हैं. दस्तावेजों के आधार पर विवेचना शुरू कर दी गई है.

द्वाराहाट विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाने के मामले में चौथी बार भी आयोग में पेश नहीं हुई. इसी साल सितंबर माह में आयोग के निर्देश पर पुलिस ने महिला को समन भेजकर 19 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था.

लेकिन महिला के पेश न होने पर आयोग ने दोबारा समन भेजकर 27 सितंबर को पक्ष रखने के निर्देश दिए थे. बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि महिला के पेश न होने पर आयोग ने दोबारा 10 नवंबर को पेश होने के लिए पुलिस के जरिए समन भेजा था. फिर 28 नवंबर की तिथि दी थी. लेकिन महिला पेश नहीं हुई. महिला की ओर से जवाब मिलने के बाद अब आयोग आदेश जारी करेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version