Ind Vs SL: रिचर्ड हेडली से आगे निकले रविचंद्रन अश्विन, अब कपिल देव और डेल स्टेन के रिकॉर्ड पर नजर

शनिवार को टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में जैसे ही श्रीलंका के धनंजय डि सिल्वा को एलबीडब्लू आउट किया, वह न्यूजीलैंड के पूर्व महान गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली से आगे निकल गए.
टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट पर 574 रन बनाए जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट भी झटक लिए. फिलहाल मेहमान टीम 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बना चुकी है और भारत से पहली पारी के आधार पर 466 रन पीछे है.

रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं. रिचर्ड हेडली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 431 विकेट लिए थे जबकि अश्विन के इस फॉर्मेट में अब 432 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड को मुकाबले के दूसरे दिन पीछे छोड़ा. उन्होंने श्रीलंका के ओपनर लाहिरू थिरिमाने को आउट किया जिससे वह हेडली की बराबरी पर आ गए. इसके बाद उन्होंने धनंजय को एलबीडब्लू आउट किया जिससे वह हेडली से आगे निकल गए.

मोहाली में अश्विन अपने टेस्ट करियर का 85वां मैच खेल रहे हैं. मोहाली टेस्ट में अगर अश्विन की गेंदों का जादू चला तो वह दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं.

अश्विन की नजरें अब दूसरे कई रिकॉर्ड्स पर लगी हैं. वह श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेराथ , कपिल देव और डेल स्टेन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना ने टेस्ट क्रिकेट में 433 विकेट लिए थे. वहीं, पूर्व टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव के नाम 434 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा वह डेन स्टेन के 439 टेस्ट विकेटों का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 82 गेंदों पर 61 रन बनाए. अश्विन ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. यह आर अश्विन ही थे जिन्होंने जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 61 रनों की पारी के जरिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की. अश्विन ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन भी पूरे किए.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles