IPL2020: आज पंजाब-बैंगलोर आमने-सामने, विराट की नजर लगातार दूसरी जीत पर

दुबई| इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 6वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा. दोनों टीमों का यह लीग स्टेज का दूसरा मैच होगा.

पंजबा को लीग स्टेज के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं बैंगलोर ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था. अब यह मैच जीतकर कप्तान लोकेश राहुल की पंजाब लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

वहीं बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की नजर लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी.

हेड-टु-हेड
पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल में बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं.

दोनों ने 12-12 मैच जीते हैं. पिछले दो सीजन में बैंगलोर के खिलाफ पंजाब जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

टीमें

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान) एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.


मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles