Home ताजा हलचल दिल्‍ली में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

दिल्‍ली में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

0
सांकेतिक फोटो

दिल्‍ली में 15-18 आयु वर्ग के बच्‍चों के टीकाकरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस वक्‍त टीकों की खुराक एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने की कवायद तेज है.

बता दें कि दिल्‍ली के टीकाकरण केंद्रों पर 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा. वहीं, इस श्रेणी में टीकाकरण के लिए समूह का आकार 10 लाख है.

एलएनजेपी अस्पताल और दिल्ली में अन्य चिकित्सा केन्द्र के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कोविड टीका लगाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार है. बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और वहां भी व्यवस्था की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर आज यानी 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे और उनके लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ किशोरों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है.

यही नहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए तैयारियां चल रही है. डॉक्टरों ने माता-पिता से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, ताकि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके.

मेडिकल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप में ग्रुप हेड डॉ. बिष्णु पाणिग्रही ने कहा, ‘वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप लोगों को संक्रमित कर रहा है और यह फैल रहा है, लेकिन जिन लोगों को टीका लगाया गया है वे बड़े पैमाने पर ‘एसिप्टोमेटिक’ हैं, और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की अधिक आवश्यकता है, इसलिए लोगों से अपील करूंगा कि वे मास्क पहनें और पात्र होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version