Home खेल-खिलाड़ी बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के बाद यूएई में कराएगी आईपीएल 2021 के बाकी...

बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के बाद यूएई में कराएगी आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच

0

बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित करेगी. इस बात की जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है. बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग में इस बाबत फैसला लिया गया. बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में कराने की तैयारी में है.

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई टी20 विश्व कप के बारे में अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से जुलाई तक की मोहलत मांगेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में प्रस्तावित है. अगर भारत में हालात नहीं सुधरे तो वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है. कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020 भी यूएई में ही खेला गया था.

गौरतलब है कि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 मई को बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था.

टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार पर अंतिम फैसला आईसीसी को करना है. इसके लिए 1 जून को आईसीसी की बैठक होगी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया था जिसके बाद भारत को मेजबानी का अधिकार मिला था.

सचिव जय शाह ने बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सत्र के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराये जायें क्योंकि सितंबर अक्टूबर में भारत में मानसून का मौसम होता है.’’ बयान में कहा गया, ’’ बीसीसीआई एसजीएम में पदाधिकारियों को आईसीसी से समय सीमा मांगने के लिये अधिकृत भी किया ताकि टी20 विश्व कप 2021 पर फैसला लिया जा सके.’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version