Home क्राइम मुंबई में दिखा मानसून की पहली बारिश का असर, मलाड में...

मुंबई में दिखा मानसून की पहली बारिश का असर, मलाड में गिरी चार मंजिला इमारत-11 की मौत

0
फोटो साभार -ANI

मुंबई में मानसून की पहली बारिश का असर दिखने लगा और साथ ही यहां रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई हैं. बुधवार रात मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत बुधवार ढहने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बिल्डिंग के मलबे से 7 घायलों को बाहर निकाला गया जिनकी हालत गंभीर हैं और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बुधवार रात करीब 11.10 बजे हुआ.

अभी भी बचाव और राहत का कार्य जारी है तथा मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. जोन 11 मुंबई के डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया, ‘महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं.’

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बारिश के कारण इमारतें गिर गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के मलबे को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि कहीं और लोग इसके नीचे तो नहीं फंसे हैं.’

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक स्थानीय नागरिक शाहनवाज खान ने बताया, ‘यह 4 मंजिला इमारत थी जिसमें कम से कम 7 लोग रहते थे. उनमें से 5 को अब तक बचा लिया गया है. इसके विपरीत दो और इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया. वहां से 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. हमने पुलिस को कॉल किया और फायर ब्रिगेड के आने के बाद बचाव अभियान शुरु हुआ.’ दरअसल बुधवार को मुंबई में भारी बारिश हुई थी जिसके बाद जलभराव हुआ तो इसका असर इमारत पर भी हुआ.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version