Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022: रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू, इस दिन...

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022: रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू, इस दिन आ सकते है परीक्षा परिणाम

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं. बोर्ड की ओर से कॉपियों को जांचने का काम पूरा कर लिया गया है. अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 में 2 लाख 42 हजार 955 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें हाईस्कूल के 129785 और इंटरमीडिएट के 113170 छात्र थे. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए गए थे.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. जबकि कॉपियों की चेकिंग 25 अप्रैल से 9 मई तक की गई. जिसमें एक हजार से ज्यादा शिक्षक लगाए गए थे. तीसरे चरण में रिजल्ट बनाने का काम शुरू होगा. नतीजों के लिए जून के दूसरे सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

दो साल से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमजंस की स्थिति बनी रहती थी. वर्ष 2020 में लॉकडाउन के चलते जो पेपर रह गए थे वह बाद में कराए गए. वहीं 2021 में कोर्ट के आदेशानुसार 9वीं व 11वीं के रिजल्ट के आधार पर क्रमश: 10वीं व 12वीं में प्रोन्नत किया गया था.

इस बार बिना​ किसी प्रतिबंध और ​डर के पूरी परीक्षा आयोजित की गई है. जिसको लेकर परिणाम का सबको इंतजार है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि 10 जून के अंदर राज्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दें. जिसका पालन करने के लिए 10 जून से पहले रिजल्ट जारी करने की कवायद चल रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version