Home क्रिकेट नागपुर टी20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से ...

नागपुर टी20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित शर्मा और अक्षर पटेल रहे जीत के हीरो

0

शुक्रवार को टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए 3 टी20 की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्र्रेलिया को हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में हुआ पहला टी20 4 विकेट से जीता था. टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे.

उन्होंने 20 गेंद में 46 रन ठोके. बारिश के कारण नागपुर टी20 ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसी वजह से ओवर में भी कटौती करनी पड़ी और 20 के बजाए मैच 8-8 ओवर का मैच हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, कप्तान एरॉन फिंच (31) और आखिरी के ओवरों में मैथ्यू वेड ने 20 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 90 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. टीम इंडिया ने 91 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पावरप्ले के पहले 2 ओवर में ही 30 रन ठोक डाले. रोहित ने जोश हेजलवुड के पहले ओवर में 2 छक्के और केएल राहुल ने एक छक्का उड़ाया. इसके बाद दूसरे और तीसरे ओवर में भी रोहित ने एक-एक छक्का मारा.

हालांकि, केएल राहुल तेजी से रन बनाने के चक्कर में तीसरे ओवर में आउट हो गए. उन्हें एडम जाम्पा ने अपना शिकार बनाया. राहुल 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने पहले 3 ओवर में ही चार छक्के मारे.

राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए. उन्होंने आते ही कुछ करारे शॉट्स खेले. लेकिन, फिर तेजी से रन बटोरने के चक्कर में वो भी भारतीय पारी के 5वें ओवर में जाम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली 6 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को तीसरा झटका अगली गेंद पर लगा. जाम्पा की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वो खाता तक नहीं खोल पाए. हालांकि, रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे और टीम इंडिया को जीत दिला दी.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने सबसे सधी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. कमबैक करने वाले जसप्रीत बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 46 रन था. लेकिन, अगली 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन ठोक डाले.

इसमें मैथ्यू वेड का सबसे बड़ा योगदान रहा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 20 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल फेंकने आए और उनके इस ओवर में वेड ने 3 छक्के लगाए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 8 ओवर में 90 रन तक पहुंचा दिया था.











NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version