Home क्राइम यूपी: श्मशान घाट में गिरी छत, 15 से अधिक लोगों के दबे...

यूपी: श्मशान घाट में गिरी छत, 15 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका, 5 की मौत

0
फोटो साभार-न्यूज़ 18


यूपी| रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरने से एक बड़ा हादसा सामने आया है. हादसे में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबे बताए जा रहे हैं.

मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई. गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराएं.

घटना थाना मुरादनगर क्षेत्र का है. जहां एक श्मशान में एक वृद्ध की मौत के बाद अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के ऊपर छत गिर गई. हादसे तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबकर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के ही डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे थे.

इस दौरान अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी. उसी दौरान जो लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे वह श्मशान घाट के ही एक लेंटर के नीचे खड़े हुए थे. अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसमें तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों को निकाल लिया गया. जिनमें से अब तक 1 की मौत हो चुकी है. मरने वाला उसका ही रिश्तेदार है और वह भी अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल होने के लिए आया हुआ था.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version