आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से मिली 45 करोड़ रूपये की स्वीकृति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितम्बर को आईएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे.

यह शिलान्यास आईएमए में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3ः30 बजे किया जायेगा.

इस संबंध में शनिवार को सीएम आवास में आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जे.एस. नेगी ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की.

सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि आईएमए में दो टनल (अन्डरपास) बनेंगे. एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए.

परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी.

इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी. इसके लिए उन्होंने रक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया.

इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थी, उसका भी समाधान होगा. इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी.

मुख्य समाचार

SA Vs AUS: लुंगी एनगिडी के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका 84 रनों से जीती

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को...

सीएम धामी का चिकित्सकों को बड़ी सौगात, मिलेगा एसडी एसीपी का लाभ

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के...

Topics

More

    उपराष्ट्रपति चुनाव में CM फडणवीस ने NDA उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन, शरद पवार ने किया साफ मना

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव...

    Related Articles