6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन 6 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे. इस बीच भारत और रूस के बीच होने वाली 2+2 वार्ता की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 दिसंबर भारत और रूस के बीच टू प्लस टू वार्ता होगी. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की बीच होने वाली इस बातचीत में मुख्य रूप से राजनीतिक और रक्षा मुद्दे शामिल होंगे.

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे अब इस पर से पर्दा उठ चुका है. हालांकि इससे पहले दोनों ही देश पुतिन की इस यात्रा को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे थे. अपने दौरे के दौरान पुतिन पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles