Home राज्‍य-नीतिक हलचल उत्तराखंड चुनाव 2022 यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणा पत्र,...

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये चुनावी वादें

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ अपने समाजवादी पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा पत्र जारी किया. मेनिफेस्टो जारी करने के बाद अखिलेश यादव ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके मौजूद वहां सभी मीडियाकर्मियों के प्रश्नों का जवाबों का भी दिया.

बीच-बीच में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए और हमले किए. ‌इस मौके पर अखिलेश ने यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर अपने काम और योजनाओं को भी दिन आ गए.

अखिलेश ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. समाजवादी वचन पत्र नाम से जारी इस संकल्प पत्र की टैग लाइन ‘सत्य वचन, अटूट वादा’ रखा गया है. इसके मुताबिक यूपी में सपा सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए कानून बनाया जाएगा.‌ आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

वहीं, प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए हर जिले में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, साथ ही 12वीं पास सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने इसमें वर्ष 2027 तक के अपनी पार्टी के लक्ष्य को शामिल किया है.

समाजवादी ने यह किए अपने मेनिफेस्टो में चुनावी वायदे
.सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान की जाएगी, गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा.
.सभी किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज़ मुक्त बनाया जाएगा, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुफ्त ऋण दिया जाएगा.
.समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.
.सपा सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
.12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा, इसके अलावा हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही गई है.
.सपा सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा.
.हर जिले में मॉडल अस्पताल बनाने का का वादा किया गया है, बीपीएल कार्ड धारकों को साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version