Home ताजा हलचल एसबीआई ने आज से लागू किया एटीएम से पैसा निकालने का नया...

एसबीआई ने आज से लागू किया एटीएम से पैसा निकालने का नया नियम, बिना ओटीपी के नहीं निकलेगा कैश

0
सांकेतिक फोटो

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई(स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने बताया है कि अब उसके किसी भी एटीएम से कैश निकालना ज्यादा सुरक्षित हो गया है.

अगर एसबीआई एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक रुपये निकालते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. उसके बाद ही विद्ड्रॉल संभव हो पाएगा.

ये नियम 18 सितंबर यानी आज से लागू हो गया है. आपको बता दें कि स्टेट बैंक ने इस नियम को पहले ही लागू किया था. 18 सितंबर से इसे 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है.

वर्तमान नियम के मुताबिक ओटीपी प्रक्रिया 8 बजे रात से 8 बजे सुबह के बीच लागू होती है.

इसमें अमाउंट इंटर करने पर ओटीपी स्क्रीन खुल जाती है और वहां आपको अपने मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालना होता है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ट्रांजेक्शन हो पाएगा.

ओटीपी के बिना नहीं निकलेगा कैश-अगर किसी ग्राहक के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो वह अपने एसबीआई डेबिट कार्ड से एसबीआई एटीएम पर 10 हजार से ज्यादा निकासी नहीं कर पाएगा. ऐसे में उसे जल्द से जल्द अपना अपडेटेड नंबर रजिस्टर करवा लेना चाहिए.

एटीएम से कैश निकालने के लिए अब जरूरी है मोबाइल ले जाना– एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए जा रहे हैं तो मोबाइल लेकर जरूर जाएं.

इस बात को समझने की जरूरत है कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालने के बाद ही 10 हजार या उससे अधिक रुपये निकासी कर पाएंगे. बैंक ने इसको लेकर एसएमएस भी ग्राहकों को भेजे है.

बैंक ने क्यों लागू किया नया नियम- एसबीआई के मुताबिक, एटीएम फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे देश में 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित सेवा की शुरुआत की है. नया नियम 18 सितंबर से लागू हो रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम केवल एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स पर लागू होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version