ताजा हलचल

एसबीआई ने घटाई लोन ब्याज दरें, आज से लागू होगी नई दरें

एसबीआई ने घटाई लोन ब्याज दरें, आज से लागू होगी नई दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए लोन ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स (0.25%) की कटौती की है, जो 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी है। यह निर्णय भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद लिया गया है, जिससे अब रेपो रेट 6.25% हो गया है।​

इस कटौती के तहत, SBI का एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) 8.90% से घटाकर 8.65% कर दिया गया है, जबकि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 8.50% से घटाकर 8.25% किया गया है। हालांकि, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कोई बदलाव नहीं किया गया है; एक वर्ष की MCLR 9% और तीन वर्ष की MCLR 9.10% पर बनी हुई है।​

इस कदम से होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य फ्लोटिंग रेट लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में कमी आएगी, जिससे उनकी मासिक वित्तीय बोझ में राहत मिलेगी। नए लोन लेने वाले ग्राहकों को भी कम ब्याज दरों का लाभ मिलेगा।​

इसके अतिरिक्त, SBI ने 15 अप्रैल से ₹3 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में भी 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। विशेष 444-दिन की ‘अमृत वृष्टि’ योजना की ब्याज दर 7.25% से घटाकर 7.05% कर दी गई है।

यह निर्णय बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने और ऋण लेने वालों को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

Exit mobile version