Home ताजा हलचल दूसरे जत्थे में 250 भारतीय नागरिक यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे, सिंधिया ने...

दूसरे जत्थे में 250 भारतीय नागरिक यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे, सिंधिया ने किया स्वागत- सभी की वापसी का दिलाया आश्वासन

0


रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया के बुखारेस्ट के माध्यम से युद्ध प्रभावित यूक्रेन से सुरक्षित वापस आए 250 भारतीय छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में हैं.

यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दूसरी निकासी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भारतीय नागरिकों का फूलों से स्वागत किया.

सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत में हर एक नागरिक घर वापस आ गया है. कृपया अपने सभी दोस्तों और सहयोगियों को यह संदेश भेजें कि हम उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षित वापसी की गारंटी देंगे. पीएम मोदी यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपति के संपर्क में हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए बातचीत जारी है कि सभी को सुरक्षित घर लाया जाए. भारत में आपकी सुरक्षित वापसी के लिए मैं एयर इंडिया का तहे दिल से आभारी हूं. जय हिन्द.

केबिन क्रू प्रभारी, रजनी पॉल ने कहा कि हमें भारतीयों को स्वदेश लाने के ऑपरेशन का हिस्सा बनने पर गर्व है. कुछ छात्र अपना सामान लेकर पिकअप प्वाइंट तक पहुंचने के लिए 9-10 किमी पैदल चलकर पहुंचे. भारत सरकार को धन्यवाद. कैप्टन अंचित भारद्वाज ने कहा कि यह एक समन्वित प्रयास था. हमारे लिए उन्हें (भारतीय छात्रों को) एयरलिफ्ट करके उनके स्वदेश में वापस लाना खास था. हमें इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की खुशी है. रोमानिया से वापस आते तेहरान और पाकिस्तान के रास्ते भारत में एयर ट्रैफिक कंट्रोल नेटवर्क से हमें काफी अच्छा समर्थन मिला. बिना मांगे ही हमें सीधा रास्ता दे दिया गया.

यूक्रेन से लौटे एक छात्र ने कहा कि छात्र दहशत में हैं लेकिन यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों की तुलना में जहां हम रह रहे थे (रोमानिया सीमा के पास) स्थिति काफी बेहतर थी. एक अन्य छात्रा ने कहा कि यूक्रेन में कई जगहों पर हालात खराब हैं, नागरिकों ने अपने देश को बचाने के लिए हथियार उठा लिए हैं. जहां मैं रह रही थी, वहां भंडारण शुरू हो गया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ हमलों के कारण कई छात्र बंकरों में रह रहे हैं. स्थिति कठिन है. सरकार को धन्यवाद कि उन्होंने हमें समय पर निकाला.

इससे पहले शनिवार शाम को रोमानिया से पहली फ्लाइट 219 भारतीय छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची. ऑपरेशन गंगा के तहत 240 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली के लिए तीसरी उड़ान ने हंगरी के बुडापेस्ट से भी उड़ान भरी है.

https://twitter.com/ANI/status/1497691655167623169

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version