Home ताजा हलचल जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, ग्रेनेड और बम लेकर...

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, ग्रेनेड और बम लेकर भर रहे थे उड़ान

0
फोटो साभार -ANI

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक में बॉर्डर की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया गया. ड्रोन के साथ एक पेलोड अटैचमेंट है जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञ कर रहे हैं.

बाद में एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल ने बताया कि हेक्साकॉप्टर से जुड़े पेलोड से 7 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और 7 स्टिकी/मैग्नेटिक बम बरामद हुए; आगे का विश्लेषण चल रहा है. बम निरोधक दस्ता मौजूद है.

आरसी कोतवाल ने कहा कि ड्रोन की सूचना मिलने पर राजबाग पुलिस स्टेशन की टीम सामान्य तलाशी में थी. ड्रोन को मार गिराया गया और 7 चुंबकीय प्रकार के बम आईईडी और 7 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) बरामद किए गए. हमने यह सामग्री बरामद कर एक बड़ी घटना को टाल दिया है.

यह घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है. इस यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दरअसल सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version