Home क्राइम यूपी: गोंडा में सिलेंडर विस्फोट से दो घर ढहे, सात की मौत

यूपी: गोंडा में सिलेंडर विस्फोट से दो घर ढहे, सात की मौत

0
फोटो साभार-ANI

गोंडा (उत्तर प्रदेश)| उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ. वजीर गंज इलाके के टिकरी गांव के एक घर सिलेंडर का विस्फोट होने पर घर ढह गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोगों को बचाया गया है. सात घायल लोगों इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. पुलिस को मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक जिस मकान में यह हादसा घटा है, उसके मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी था.

क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने बताया, ‘गोंडा के वजीरगंज इलाके के टीकरी गांव में रात को खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से मकान गिर गया. जिसमें 8 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए हैं. मामले की जांच चल रही है. मृतकों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं, 4 बच्चे शामिल हैं. घायलों को उपचार अस्पताल में चल रहा है. मलबे से सभी को निकाल लिया गया है. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में गैस सिलिंडर में विस्फोट की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version