Home ताजा हलचल संजय राउत ने मुंगेर फायरिंग की घटना को हिंदुत्व पर हमला करार...

संजय राउत ने मुंगेर फायरिंग की घटना को हिंदुत्व पर हमला करार दिया

0
शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस गोलीबारी की घटना को हिंदुत्व पर हमला करार दिया है.

संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आखिर इस गोलीबारी की घटना को लेकर बीजेपी के नेता क्यों चुप्पी साधे हुए हैं.

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘मुंगेर गोलीबारी की घटना हिंदुत्व पर हमला है. यदि ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती थी, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते लेकिन बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं.

‘ वहीं पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तानी मंत्री के कबूलनामे पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप जो कश्मीर में ऑपरेट होते हैं उनके अलावा तो इसमें और कोई हो नहीं सकता. जो पाकिस्तान के MP बोल रहे वो सही है.’

आपको बता दें कि मुंगेर जिले में सोमवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन को लेकर झड़प के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की घटना के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग लगा दिया गया.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने के साथ मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है.

मुंगेर की घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है. लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदारी पूरी तरह से सीएम की बनती है, पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चलीं, किसी ने तो आदेश दिए होंगे. बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version