Home ताजा हलचल फड़णवीस के बयानों पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, ‘शिवसेना और बीजेपी...

फड़णवीस के बयानों पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, ‘शिवसेना और बीजेपी का राजनीतिक रास्ता अलग है-पर दोस्ती बरकरार’

0

मुंबई| महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों शिवसेना और बीजेपी के नेता एक दूसरे के लिए इस तरह नरमी दिखा रहे हैं जिससे कई अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं.

हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं और कहा कि राजनीति में कोई किंतु परंतु नहीं होता. अब उनके बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के सम्बन्ध आमिर ख़ान और किरण राव की तरह हैं.

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र की राजनीति में हम लोग भारत-पाकिस्तान की तरह नहीं हैं. अब आमिर खान और किरण राव को ही देखिए, हम उनकी तरह ही हैं. शिवसेना और बीजेपी का राजनीतिक रास्ता अलग है लेकिन दोस्ती बरकरार है.

‘वहीं महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा वो 100 फीसदी सही है कि शिवसेना बीजेपी आपस में दुश्मन नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों साथ आकर सरकार बनाएंगे.’

इससे पहले रविवार को बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस से जब पूछा गया कि कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है? इसका जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर ‘‘उचित निर्णय’’ किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया बैठक और भाजपा तथा शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘राजनीति में कोई ‘किंतु परंतु’ नहीं होता है. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं.’’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version