Home ताजा हलचल शिवानंद तिवारी ने बताया- आखिर क्यों साफ हुआ डिप्टी सीएम पद से...

शिवानंद तिवारी ने बताया- आखिर क्यों साफ हुआ डिप्टी सीएम पद से सुशील मोदी का पत्ता

0


पटना (बिहार)| नीतीश कुमार की कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील मोदी को जगह नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता शिवानंद तिवारी ने बयान दिया है.

तिवारी ने मंगलवार को दावा किया कि सुशील मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी बन गए थे और इसी के चलते भाजपा ने उनका कद घटाते हुए उन्हें मंत्री नहीं बनाया.

चुनाव में खराब प्रदर्शन करने पर तिवारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साध चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘बिहार में सुशील मोदी की भूमिका भाजपा के लिए कम नीतीश कुमार के सहयोगी के रूप में ज्यादा हो गई थी. मुझे लगता है कि इसीलिए भाजपा ने इस बार उनका कद घटा दिया.

वह भाजपा के अन्य नेताओं को बढ़ने का मौका नहीं दे रहे थे. वह रोजाना सभी मु्द्दों पर अपनी बात रख रहे थे. टीवी और न्यूजपेपर में आने के वह आदी बन चुके थे.’

राजद नेता ने कहा, ‘मेरी सुशील मोदी के साथ कोई शत्रुता नहीं है. वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं….लेकिन उनके व्यक्तित्व में एक गहराई की कमी नजर आती है. मुझे लगता है कि भाजपा ने इसी वजह के चलते उन्हें नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं दी है.’

नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली. इससे पहले सुशील मोदी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे लेकिन भाजपा ने इस बार तारकिशोर प्रसाद और रेणु कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाया है.

तिवारी से यह पूछे जाने पर कि नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में राजद शामिल क्यों नहीं हुआ. इस पर तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को महागठबंधन से महज 13,000 वोट ज्यादा मिले.

यह ‘जोड़-तोड़’ की सरकार है. गत मंगलवार को आए चुनाव नतीजों में एनडीए को 125 सीटें और महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं. राजद का कहना है कि प्रदेश की जनता का जनादेश उसके साथ है.

तेजस्वी यादव की पार्टी ने बैलेट पेपर की गणना में ‘धांधली’ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.

बिहार चुनाव नतीजों पर तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस बिहार में 70 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन उसने 70 सभाएं भी नहीं की.

चुनाव प्रचार जब जोरों पर था तब राहुल गांधी शिमला में पिकनिक मना रहे थे. यहां तक कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करने नहीं आई. राजद नेता ने कहा कि राहुल को पीएम मोदी से सीखना चाहिए जिन्होंने एक दिन में चार-चार रैलियां कीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version