Home ताजा हलचल बीजेपी के खिलाफ एक नहीं हो रहे छोटे दल, सीबीआई और ईडी...

बीजेपी के खिलाफ एक नहीं हो रहे छोटे दल, सीबीआई और ईडी का सता रहा डर: ओम प्रकाश राजभर

0
ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद अब बदले रंग में नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने छोटी पार्टियों के नेताओं पर बीजेपी से डरने का आरोप लगाया है. छोटे दलों के अध्यक्षों पर व्यंग्य कसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि, बीजेपी सबकी नस पकड़े हुए है.

कोई सीबीआई से डर रहा है तो किसी को ईडी का डर सता रहा है. उन्होंने कहा की बंद कमरे में बीजेपी को हराने के लिए एक होने की बात होती है, लेकिन कमरे से बाहर निकलते ही लोग बदल जाते हैं.

बीजेपी पर हमलावर और अन्य छोटे दलों का आह्वान करते हुए ओपी राजभर ने कहा की जो पार्टियां बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना चाहती हैं, वे संयुक्त मोर्चा के साथ आएं और जो बीजेपी को ताकत देना चाहते हैं वे अकेले लड़ें.

दरअसल समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल के कई जिलों का दौरा करके समाजवादी पार्टी और सुभासपा की संयुक्त रैली करने का प्लान बना रहे हैं. कुशीनगर में भी सपा और सुभासपा आगामी 17 नवंबर को संयुक्त रैली करने की योजना बना रहे हैं.

रैली स्थल का चयन करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कुशीनगर का दौरा किया. ओमप्रकाश राजभर ने खड्डा विधानसभा के धरनी पट्टी में संभावित रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके रैली की तैयारियों का भी जायजा लिया.

सपा और सुभासपा के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए जी जान से मेहनत करने संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ओमप्रकाश राजभर ने अन्य दलों के साथ कई बैठक करने और फिर सपा के साथ गठबंधन करने के सवाल पर कहा की सपा से पहले हमने कोई गठबंधन नहीं किया था.

बीजेपी लोगों को हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद ही पढ़ाती है. आज हिंदू खतरे में नहीं है, बीजेपी की कुर्सी खतरे में है. उन्होंने कहा की मुसलमानों को देश से निकालने की बात कहते हैं, लेकिन किसी मुसलमान को देश से बाहर नहीं निकाला.

बीजेपी पर हमलावर और अन्य छोटे दलों का आह्वान करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि जो पार्टियां बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना चाहती हैं वे संयुक्त मोर्चा के साथ आएं और जो बीजेपी को ताकत देना चाहते हैं, वे अकेले लडें. छोटे दलों के अध्यक्षों पर व्यंग्य कसते हुए ओपी राजभर ने कहा की बीजेपी सबकी नस पकड़े हैं कोई सीबीआई से तो कोई ईडी से डर रहा है.

उन्होंने कहा की योगी माफियाओं के खिलाफ नहीं बल्कि जाति के आधार पर अभियान चला रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग है की माफियाओं की सूची जारी करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version