क्रिकेट

आईसीसी रैंकिंग: स्मृति मंधाना ने लगाई आईसीसी वीमेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में लम्बी छलांग

भारतीय वीमेंस टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबलों का खेल हो चुका है. दोनों मैचों में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

पहले टी20 में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टी20 शतक लगाया. जिसकी बदौलत वह आईसीसी वीमेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में छलांग लगाने में कामयाब रहीं.

बीते 28 जून को भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. जहां स्मृति मंधाना के बल्ले से एक बेहतरीन पारी निकली. लेफ्ट हैंड बैटर ने 62 गेंदों का सामना करके 112 रन ठोके. उनकी पारी में 15 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.64 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में मंधाना की ये पहली सेंचुरी थी.

वह तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं. आईसीसी ने बीते 1 जुलाई को ताजा वीमेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग जारी की. जिसमें 28 वर्षीय प्लेयर एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर आ गईं. उनके 771 रेटिंग प्वॉइंट्स है. जोकि स्मृति मंधाना के करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. वह नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से 23 अंक पीछे हैं.

Exit mobile version