ताजा हलचल

यूपी बीजेपी को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जातीय संतुलन के आधार पर इन नामों पर मंथन तेज

यूपी बीजेपी को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जातीय संतुलन के आधार पर इन नामों पर मंथन तेज

भाजपा उत्तर प्रदेश इकाई के वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल इस वर्ष जनवरी में समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद नया अध्यक्ष अभी तक नहीं चुना गया है, जिससे संगठन में रिक्तता बनी हुई है । चुनाव प्रक्रिया में देरी का मुख्य कारण पार्टी की प्राथमिकता रही दिल्ली विधानसभा चुनाव और अब 2027 में होने वाले पंचायत चुनावों के रणनीतिक समीकरण।

सूत्र बताते हैं कि केन्द्र ने जातिगत संतुलन के मद्देनजर OBC या SC वर्ग से नए अध्यक्ष पर विचार किया जाए। संभावित नामों में SC नेताओं विद्या नगर सोनकर, राम शंकर कठेरिया और OBC नेताओं स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, बाबू राम निषाद शामिल हैं । वहीं अन्य प्रस्तावित नेताओं में दीनश शर्मा, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और मनवेंद्र सिंह चौहान का भी जिक्र है।

आशा है कि नया यूपी अध्यक्ष जल्द ही नियुक्त हो जाएगा, जिससे संगठन पंचायत चुनावों की तैयारियों में तेजी ला सके।

Exit mobile version