उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने सक्रिय रणनीति अपनाई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों में ब्लॉक‑प्रमुख पदों के चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन हेतु चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए हैं । ग्रामीण इलाकों में भाजपा ने अनुभवी और प्रभावशाली नेताओं को अभियान प्रभारी बनाकर जमीनी स्तर पर रणनीति मजबूत करने की योजना बनाई है, ताकि ब्लॉक स्तर पर प्रभाव बनी रहे।
विधानसभा के करीब 70 ब्लॉकों में तैनात चुनाव प्रभारियों की सूची में शामिल हैं—उत्तरकाशी ज़िले के ब्लॉक‑नौगांव में डॉ. विजय बडोनी, पुरोला में सत्ये सिंह राणा, चमोली ज़िले में दसौली के प्रभारी राजकुमार पुरोहित, थराली के गजेंद्र सिंह रावत, देहरादून‑कुमाऊँ मंडल में कोट के वीरेंद्र रावत तथा पौड़ी में ऋषिकेश कोष्ठे रṣi कंडवाल—लगभग 70 जिलों और ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
भाजपा की यह तैयारी पंचायत चुनावों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने और उम्मीदवारों की समन्वित योजना बनाने के उद्देश्य से की गई है । पार्टी यह मानती है कि प्रभावशाली नेतृत्व और बेहतर संगठन से ग्रामीण मतदाता तक उसका संकल्प पहुँचाकर मतदाताओं का भरोसा जीता जा सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या ये नियुक्तियां भाजपा को पंचायत चुनाव में रणनीतिक बढ़त दिला पाएंगी या नहीं।