सोशल साइट ट्विटर ने की कार्रवाई और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को दी ‘सीख’

पिछले कुछ समय से सोशल साइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर ने अपना ‘कड़ा’ रवैया अपनाया है. यानी अब आप इन सोशल साइटों पर कुछ भी अनाप-शनाप नहीं लिख सकते हो. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टूलकिट के जरिए देश और पीएम मोदी की छवि को बदनाम किया जा रहा है.

कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद ट्विटर ने अपनी जांच में पात्रा के ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में मार्क किया है. जिसके तहत उसने इस ट्वीट के नीचे ‘तोड़-मोड़ कर दिखाया गया मीडिया’ लिखा है.

दरअसल यदि ट्विटर को अपनी जांच में किसी ट्वीट की जानकारी गलत मिलती है और उसके सही सोर्स का भी नहीं पता चलता है तो वो ऐसे ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में डाल देता है. इस प्रकार टि्वटर कंपनी ने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को एक प्रकार से ‘सीख’ देते हुए आगे के लिए ऐसे पोस्ट न करने की हिदायत भी दी है.

टि्वटर कंपनी ने अपनी ‘नई पॉलिसी’ के अंतर्गत संबित पात्रा पर यह एक्शन लिया है. आपको बताते हैं क्या है नई पॉलिसी. ‘अगर कोई जानकारी आपने ट्वीट की है, वो तत्थात्मक रूप से गलत है तो उस पर ये लेबल लगा दिया जाता है’. पहले भी ऐसा हो चुका है. ‘इसी वर्ष जनवरी महीने में जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों को उकसाने के लिए कई ट्वीट किए थे’.

जिसके बाद वाशिंगटन स्थित सीनेट (संसद भवन) पर ‘हिंसा’ भड़क उठी थी. उसके बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कई ट्वीट्स को मैनुपुलेटेड बताते हुए उनका अकाउंट स्थायी रूप से ‘सस्पेंड’ कर दिया गया था. संबित पात्रा पर ट्विटर की कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस में खुशी है. ‘पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए संबित पात्रा को डॉक्टर्ड पात्रा कहा और कैप्शन लिखा, हम नहीं कहते, जमाना कहता है’.

मुख्य समाचार

भारत का बड़ा कदम: पाकिस्तान के विमानों और जहाजों पर पाबंदी लगाने का विचार

भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

21वीं सदी की ज़रूरतों के हिसाब से बदल रही शिक्षा प्रणाली: PM मोदी का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल 2025 को नई...

पेगासस मामले पर SC का बड़ा बयान: ‘सड़क पर चर्चा के लिए नहीं है रिपोर्ट

भारत में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट...

कश्मीर में आतंकी सफाया मिशन शुरू! सेना की 100 आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक...

विज्ञापन

Topics

More

    पेगासस मामले पर SC का बड़ा बयान: ‘सड़क पर चर्चा के लिए नहीं है रिपोर्ट

    भारत में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट...

    RBI का बड़ा एक्शन: अब ₹100 और ₹200 के नोटों को लेकर बदलेंगे बैंक के नियम!

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और व्हाइट लेबल...

    Related Articles