Home ताजा हलचल एसबीआई ग्राहक ध्यान दे! 10 और 11 जुलाई को कुछ सर्विसेज रहेगी...

एसबीआई ग्राहक ध्यान दे! 10 और 11 जुलाई को कुछ सर्विसेज रहेगी प्रभावित, पढ़े पूरी खबर

0
सांकेतिक फोटो

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की कुछ सर्विसेज 10 और 11 जुलाई को प्रभावित रहने वाली हैं. एसबीआई (SBI) ने ट्वीट कर जानकारी दी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी डिजिटल लेनदेन करने हैं तो उसे जल्द पूरा कर लें.

एसबीआई बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है कि मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज काम नहीं करेगी.

एक दूसरे ट्वीट में एसबीआई अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे लगातार अपने पासवर्ड को बदलते रहें. ऑनलाइन पासवर्ड का चेंज करना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तरह है. ऐसे में खुद को साइबर फ्रॉड से बचाएं.

गौरतलब है कि साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने एसबीआई ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों पर चीनी हैकर्स की नजर है. चीनी हैकर्स एसबीआई ग्राहकों के अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं.

चीनी मूल के हैकर्स फिशिंग स्कैम के साथ बैंक यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. इसके लिए हैकर्स उन्हें एक विशेष वेबसाइट लिंक का उपयोग करके अपना केवाईसी अपडेट (KYC update) कराने के लिए कह रहे हैं. इसके बदले 50 लाख रुपये के फ्री गिफ्ट का ऑफर दिया जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version