Home ताजा हलचल यूपी चुनाव: योगी-अखिलेश-मायावती की डिजिटल लड़ाई, जानें गानों में कौन भारी

यूपी चुनाव: योगी-अखिलेश-मायावती की डिजिटल लड़ाई, जानें गानों में कौन भारी

0

यूपी चुनाव अब नए रंग में है. नया रंग गीतों का है और इसका टीजर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने दे दिया है. उन्होंने आज (14 जनवरी) यूपी में ‘सब बा’ का टीजर रिलीज किया है. जिसको ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है भारत माता की जय..! बोलिए गुरु गोरक्षनाथ महराज की जय..! हर हर महादेव.. शम्भू शम्भू शम्भू जय हो मोदी जी, जय हो महराज जी यूपी में अब सब बा..! आशीर्वाद दीजिएगा.

रविकिशन की तरह भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी “मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है” को भी चुनावों के लिए तैयार कर लिया है. भाजपा की तरह समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस भी डिजिटल प्रचार पर उतर चुकी है. बसपा अपने प्रचार के लिए सोनू निगम और कैलाश खेर और स्थानीय गायकों द्वारा गाए गानों का इस्तेमाल कर रही है.

ऐसे ही अखिलेश ने भी अपना थीम सांग पेश किया है, साथ ही भोजपुरी गायक समर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए गाना गाया है. तो आइए जानते हैं किस तरह के गाने इस बार चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं…

भाजपा

भारतीय जनता पार्टी की हर चुनावी रैली और डिजिटल कैंपेन में एक गाना जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे जरूर बजता है. इसके बोल हैं..

अयोध्या भी सजा दी है
काशी भी सजा दी है
अबकी बार जो आएंगे
मथुरा भी सजाएंगे
जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे

इसी तरह रवि किशन ने भी यूपी में ‘सब बा’ टीजर रिलीज कर दिया है, ऐसे में जल्द ही वह पूरा गाना रिलीज करेंगे. मनोज तिवारी ने पेश किया है

“मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है”

इसी तरह भोजपुरी गायक निरहुआ के बोल में गाना है

यूपी के बच्चा-बच्चा के फरमाइश योगी जी
अइहे 22 में योगी जी, फिर से 27 में योगी जी
एक हाथ में माला रखते हैं तो दूसरे हाथ में भाला रखते हैं
गांव-गांव में योगी, शहर-शहर योगी-योगी

बसपा

बसपा के प्रचार अभियान में सोनू निगम का गाया हुआ गाना, खूब इस्तेमाल किया जा रहा है..

अब करो विजय की तैयारी, अब करो विजय की तैयारी,
भारी बहुमत से जीतेगी माया बहन हमारी

ऐसे ही एक गाना और लोकप्रिय हो रहा है, जिसके 10 लाख से व्यूज हो चुके हैं..

माया बहन के चाहने वालो
यूपी में बहना को लाने वालो
योगी को हटा दो सब मिलकर

जैसे गाने बजाए जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी

जनता पुकारती है, अखिलेश आइए
खुशहाली और विकास सूरज उगाइए

इसी तरह समर सिंह गाया हुआ भोजपुरी गाना भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है..

हालत न सुधरी उत्तर प्रदेश का
जब तक वोटवा न देबा अखिलेश के

जब ले सीएम न बनइबा अखिलेश के…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version